कोरोना संक्रमित शवों के दाह संस्कार को मुफ्त लकड़ी देगी सरकार

कोरोना संक्रमित शवों के दाह संस्कार को मुफ्त लकड़ी देगी सरकार
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (फाइल)

देहरादून: कोरोना संक्रमित मृत शवों के दाह संस्कार के लिए राज्य सरकार शमशान घाटों पर निशुल्क लकड़ी उपलब्ध कराएगी। वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके आदेश कर दिए हैं। राज्य वन विकास निगम लकड़ी उपलब्ध कराएगा।राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने प्रदेश सरकार से श्मशान घाटों में पर्याप्त मात्रा में मुफ्त लकड़ी उपलब्ध कराने की मांग की थी। राज्य के विभिन्न श्मशान घाटों पर कोरोना काल मे लकड़ी की भारी मात्रा में आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व वन मंत्री हरक सिंह रावत से यह मसला उठाया था।सासंद बंसल ने फोन व पत्र के माध्यम से दोनों से संवाद किया। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया कि किसी भी श्मशान घाट पर लकड़ी कमी नहीं पड़ने दी जाएगी। वन विभाग इसे मुफ्त व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएगा। वन मंत्री के मुताबिक, उन्होंने यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा, जिस पर निर्णय हो गया है।