लड़कियां वश में नहीं हुईं तो तांत्रिक को उतार दिया मौत के घाट

लड़कियां वश में नहीं हुईं तो तांत्रिक को उतार दिया मौत के घाट
लड़कियां वश में नहीं हुईं तो तांत्रिक को उतार दिया मौत के घाट

रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। लड़कियों को वश में करने के लिए चार युवकों ने एक तांत्रिक से साठगांठ की। तांत्रिक ने लड़कों से रुपये भी ऐंठे। इसके बाद भी जब लड़कियां बस में नहीं हुईं तो लड़कों ने तांत्रिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रामपुर चुंगी के इरफान हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गंगनहर कोतवाली में पत्रकार वार्ता में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि सोलह जनवरी की रात करीब सवा दस बजे रामपुर में नमाज पढ़कर लौट रहे इरफान को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। सोमवार रात उपचार के दौरान इरफान की मौत हो गई। घटना के खुलासे के लिए लगाई गई तीन टीमों को जानकारी मिली कि इरफान तांत्रिक का काम करता था। घटना से कुछ दिन पहले इरफान की राहुल पुत्र नेत्रपाल निवासी हरचंदपुर माजरा थाना झबरेड़ा, विशाल पुत्र वीर सिंह निवासी सुनहेटी-आल्लापुर, हाल इकबालपुर झबरेड़ा के साथ घर पर ही बहस और गाली-गलौज हुई थी। पुलिस ने बंदाखेड़ी के पास से दोनों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि इरफान तंत्र विद्या का काम कर ताबिज और टोटके आदि देता था। वह उसके संपर्क में आए। इरफान को पैसे देकर लड़कियों को वश में करने के लिए टोटके करवाए। जिसका उन्हें फायदा नहीं हुआ। दोनों ने पुलिस पूछताछ में दावा किया कि इरफान ने किसी और के कहने पर दोनों को बर्बाद करने के लिए टोना-टोटका उन पर कर दिया। जिसका असर उनके परिवार के साथ आर्थिक और शारीरिक स्थिति पर भी पड़ने लगा। दोनों ने इरफान को टोने-टोटके का असर हटाने को कहा। जिसके बाद इरफान ने उन्हें गाली दी और विशाल के सीने पर लात मार दी। विशाल ने जिस लड़की के लिए टोटका कराया था वह उससे नफरत करने लगी। इस बीच 25 दिसंबर को राहुल के पिता की मौत हो गई।
इरफान ने मौत के लिए इरफान को जिम्मेदार ठहराया। इरफान से बदला लेने और अपने ऊपर तंत्र विद्या के असर से बचने के लिए अपने साथी गौरव पुत्र भानू कश्यप निवासी ग्राम जड़ौदा जट्ट, थाना देवबंद सहारनपुर और आकाश कुमार पुत्र पवन कश्यप निवासी ग्राम सुनहेटी-आल्लापुर के साथ मिलकर इरफान को गोली मार दी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया। इस दौरान एसपी देहात एसके सिंह आदि मौजूद रहे।