उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि घोषित

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि घोषित
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि घोषित

देहरादून:उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चार मई से शुरू होकर 22 मई तक होंगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने परीक्षा तिथि का एलान करते हुए कहा कि 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षाफल की घोषणा हो जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में परीक्षाओं के लिए 1347 केंद्र बनाए गए हैं।
शनिवार को एक होटल में पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि तीन अप्रैल से 25 अप्रैल तक इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। इस दौरान हाईस्कूल की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं भी कराईं जाएंगी। चार मई से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। हाईस्कूल में 21 और इंटरमीडिएट में 40 प्रश्नपत्र होंगे। 
हाईस्कूल की परीक्षाएं सुबह तो इंटर की शाम की पाली में होंगी
हाईस्कूल की परीक्षाएं सुबह आठ बजे से 11 बजे तक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होंगी। 23 मई से 29 मई तक लिखित उत्तर पुस्तिकाओं को उप संकलन केंद्र से मुख्य संकलन केंद्र में जमा कराया जाएगा। 13 मुख्य संकलन केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल 30 मूल्यांकन केंद्रों में भेजे जाएंगे।
एक जून से 15 तक होगा मूल्यांकन
एक जून से 15 जून तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। 16 जून से 15 जुलाई तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की तैयारी और परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि हाईस्कूल में कुल 1,48,355 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 1,45,691 संस्थागत और 2664 व्यक्तिगत हैं। इंटरमीडिएट में कुल पंजीकृत 1,22,184 परीक्षार्थियों में से 1,18,135 संस्थागत और 4049 व्यक्तिगत हैं। 
बच्चों के जीवन की सुरक्षा प्राथमिकता में
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कोविड-19 के चलते 10 माह से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हुई है। ऑनलाइन, सोशल मीडिया और रेडियो संचार के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का प्रयास किया गया था।कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों में कक्षाओं का संचालन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बच्चों के जीवन की सुरक्षा प्राथमिकता में है। इस दौरान उनके साथ परिषद सचिव डॉ. नीता तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्या भी मौजूद थे।