उत्तराखंड: इस पहाड़ से निकल रहा धुंआ, दहशत में लोग

उत्तराखंड: इस पहाड़ से निकल रहा धुंआ, दहशत में लोग
फोटो साभार दैनिक जागरण

पिथौरागढ़: जिले के मुनस्यारी तहसील की पहाड़ी से अचानक धुआं निकलने की आश्चर्यजनक घटना सामने आई है। इससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं। भूगर्भीय दृष्ट से संवेदनशील हिमालयी क्षेत्र में इस तरह की घटना आशंकाओं को जन्म दे रही है। वहीं भू वैज्ञानिक इस घटन को सामान्य बता रहे हैं। बता दें कि इस बार मानसून सीजन में यहां प्रकृति ने भी जमकर कहर बरपाया है अब इस घटना से लोग सकते में हैं। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक मुनस्यारी तहसील के तल्ला जोहार का टिम्टियाधुरा के हरडिय़ा नामक स्थान पर पहाड़ी में करीब दो किमी ऊपर से लगातार भूस्खलन हो रहा है। इस पहाड़ी से निकलने वाले मलबे ने तीन बार राम गंगा नदी का बहाव भी रोक दिया है। इससे आगे रातीगाड़ में लगभग एक किमी ऊपर से लगातार भूमि दरक रही है। टिम्टिया के पास भी लगातार भूमि धंस रही है। इधर शनिवार को अचानक टिम्टिया धुरा में जमीन से धुंआ निकला। अलबत्त्ता शनिवार की रात को क्षेत्र में बारिश नहीं होने और रविवार को दिन में धूप खिलने के बाद धुंआ निकलना काफी कम हो गया है। दोपहर के बाद धुंआ नहीं निकल रहा है।
इसी सप्ताह टिम्टियाधुरा का भूगर्भीय सर्वे किया जाएगा
रिपोर्ट में भू वैज्ञानिक प्रदीप कुमार के हवाले से कहा गया है किशनिवार को टिम्टियाधुरा की चोटी पर निकल रहा धुंआ आज बंद होने की जानकारी मिली है। उनका कहना है कि चूना और गंधक का पहाड़ होने के कारण यह एक सामान्य प्राकृतिक प्रोसेस है। इससे किसी तरह का खतरा नहीं है। अभी आपदा प्रभावित क्षेत्र में भूगर्भीय जांच चल रही है। इसी सप्ताह टिम्टियाधुरा जाकर भूगर्भीय सर्वे किया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट प्रशासन और शासन को सौंपी जाएगी । वहीं डॉ. धीरेंद्र जोशी, , पर्यावरण विद् एवं भूगर्भ के जानकार ने बताया कि चुना और गंधक के पहाड़ में इस तरह की प्रक्रिया होती है । मानसून काल में इस प्रकार की प्रक्रिया सामान्य होती है परंतु इसे गंभीरता से लेना होगा । क्षेत्र में भूस्खलन काफी अधिक होता है। भूगर्भीय सर्वे आवश्यक है।