कोरोना के चलते उत्तराखंड में हुई अनोखी शादी, बारात लेकर दुल्हन गई दूल्हे के घर

कोरोना के चलते उत्तराखंड में हुई अनोखी शादी, बारात लेकर दुल्हन गई दूल्हे के घर
Demo Pic

चंपावत: कोरोना काल में शादी करना किसी चुनौती से कम नहीं है। इस दौर में जो भी शादियां हो रही हैं वो मजबूरी में ही हो रही हैं। कहीं पीपीई किट पहन के शादी हो रही है तो कहीं दूल्हा, दुल्हन को लिए बगैर ही लौट रहा है। तो कहीं ऑनलाइन शादी भी देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक अनोखी शादी उत्तराखंड के चंपावत जिले में हुई। यहां बारात लेकर दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन गई और बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची। यह सब हुआ कोरोना के चलते। दरअसल हुआ यूं कि दूल्हे के गांव स्वाला में एक साथ 47 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शादी से एक दिन पहले यानी मंगलवार को इसे प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। प्रशासन ने तो अपना काम किया लेकिन इस वजह से दूल्हे की शादी में अड़चन आ गई। दूल्हा बारत लेकर गांव के बाहर जा नहीं सकता था ऐसे में तय किया गया कि दुल्हन को कोरोना की गाइडलाइन को फॉलो कराते हुए परिवार के चार लोगों के साथ दूल्हे के गांव स्वाला जाने की अनुमति मिली। इस तरह बुधवार को दुल्हन दूल्हे के घर पहुंची और फिर वहां विवाह सम्पन्न हुआ। ये भी पढें:देहरादून-मसूरी रोपवे की राह हुई आसान, आईटीबीपी की भूमि होगी उत्तराखंड सरकार को ट्रांसफर

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के चम्पावत जिले के स्वाला गांव के रहने वाले डुंगर देव के पुत्र प्रकाश भट्ट की शादी बीती 12 मई को पुनाबे के रमेश बिनवाल की बेटी प्रियंका बिनवाल के साथ निश्चित की गई थी। लेकिन स्वाला में एक साथ 47 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से प्रशासन ने शादी से एक दिन पहले यानी 11 मई मंगलवार को गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया। ऐसे में बारात गांव से जा नहीं सकती थी आखिरकार इस समस्या का हल जो निकाला गया उसने पुरानी परंपरा ही बदल गई।ये भी पढें:अल्मोड़ा: भारी बारिश से प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर प्रांगण में आया मलबा

तय किया कि बारात दूल्हे की ओर से ले जाने के बजाय दुल्हन और उसके कुछ परिजन स्वाला आएंगे। प्रशासन की ओर से दुल्हन समेत कुल चार लोगों को स्वाला गांव जाने की अनुमति मिली। इस तरह दुल्हन प्रियंका अपने माता-पिता और पुरोहित के साथ बुधवार को स्वाला गांव पहुंची। जहां विवाह की रस्में पूरी की गईं। कहानी यहीं पूरी नहीं हुई। दुल्हन के माता-पिता किए गएआइसोलेटशादी तो हो गई और दुल्हन विदा भी हो गई लेकिन वापस अपने गांव पुनाबे आने पर दुल्हन की मां भावना देवी, पिता रमेश बिनवाल और पुरोहित रघुवर दत्त को प्रशासन ने होम आइसोलशन में रहने के निर्देश दिए हैं।