देहरादून-मसूरी रोपवे की राह हुई आसान, आईटीबीपी की भूमि होगी उत्तराखंड सरकार को ट्रांसफर

देहरादून-मसूरी रोपवे की राह हुई आसान, आईटीबीपी की भूमि होगी उत्तराखंड सरकार को ट्रांसफर
सांकेतिक तस्वीर

देहरादून: केन्द्र सरकार ने देहरादून-मसूरी के बीच एरियल पैसेंजर रोपवे सिस्टम के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की मसूरी में 1500 वर्ग मीटर भूमि को बाज़ार दरों पर उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित मंजूरी दे दी है । सीएम तीरथ सिंह रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। राज्य के विकास में उनका मार्गदर्शन और सहयोग हमेशा मिलता है।इस रोपवे के बनने के बाद राज्य के पर्यटन पर बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। पर्यटकों को बङी सुविधा मिलेगी। यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक बड़ा केंद्र होगा और इससे राज्य के विकास को भी गति मिलेगी।