उत्तराखंड के इस होटल में अब तक 82 लोग मिले कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड के इस होटल में अब तक 82 लोग मिले कोरोना संक्रमित
Demo Pic

ऋषिकेश: ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर व्यासी में स्थित होटल ताज में कोरोना वायरस का विस्फोट हुआ है। रविवार को 25 और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को कोविड केयर सेंटर मुनिकीरेती में शिफ्ट किया गया है। होटल में अब तक संक्रमित होने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या 82 पहुंच गई है।15 मार्च से 27 मार्च तक यहां 57 कर्मचारी संक्रमित हो चुके थे। अब 25 और कर्मचारी पॉजिटिव आने के बाद यहां संक्रमित कर्मचारियों की संख्या 82 पहुंच गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट नरेंद्र नगर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र जोशी ने मीडिया को बताया कि यहां से सभी सैंपल जांच के लिए आइआइपी देहरादून और दून मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजे जा रहे हैं। रविवार को यहां 25 और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी को रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित 25 कर्मचारियों को मुनिकीरेती स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है। इनको होटल ताज से लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एक बस मौके पर गई थी। इस मामले में उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर युक्ता मिश्रा ने कहा कि जहां तक हमारी जानकारी है होटल में कोई भी पर्यटक नहीं है। जब यहां 16 कर्मचारी संक्रमित पाए गए तो होटल को 48 घंटे के लिए बंद करते हुए होटल प्रबंधन से सैनिटाइजेशन कराया गया था। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में होटल प्रबंधन से प्रशासन की बात हुई है। जिसके बाद होटल के समूचे स्टाफ की कोविड जांच का निर्णय लिया गया था। जो भी कर्मचारी जांच से छूट गया है। उसकी भी जांच कराने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिए गए हैं। होटल ताज में निरंतर बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए गाइडलाइन के मुताबिक हर संभव कदम उठाए जाएंगे।