हरिद्वार: व्यापारी के बेटे की हत्या से सनसनी, दोस्त ही निकला हत्यारा

हरिद्वार: व्यापारी के बेटे की हत्या से सनसनी, दोस्त ही निकला हत्यारा
Demo Pic

हरिद्वार: शहर में 18 सितंबर से लापता चल रहे व्यापारी के बेटे का शव बरामद हुआ है। व्यापारी के बेटे को उसके दोस्त ने ही लूट के बाद ईंट से सिर कुचलकर मार डाला। शुक्रवार को गंगा सभा के बंद पड़े गेस्ट हाउस में शव मिलने के बाद पहचान हुई तो पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि कोरोना जांच कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, पद्म अग्रवाल निवासी शंकर गिरी की हरकी पैड़ी पर माला कंठी की दुकान है। 18 सितंबर को उनका बेटा विपिन अग्रवाल (36) रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। काफी तलाश पर भी पता नहीं चला तो पिता ने नगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
तभी से पुलिस विपिन की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को गंगा सभा के बंद पड़े अतिथि गृह में युवक का सड़ा गला शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने पद्म अग्रवाल को बुलाकर शिनाख्त करवाई। उन्होंने बेटे के शव की शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि विपिन अंतिम बार ब्रह्मपुरी निवासी दोस्त के साथ देखा गया था।
पुलिस ने संदेह के आधार पर विपिन के दोस्त कमल ठाकुर को रोडवेज वर्कशॉप के पास से हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ में उसने विपिन की ईंट से कुचलकर हत्या करने की बात स्वीकार ली।उसने बताया कि अंगूठियां, मोबाइल और पैसे के लालच में आकर वह विपिन को गंगा सभा के बंद पड़े अतिथि गृह में ले गया। यहां उसने उसे शराब पिलाई। जब विपिन को नशा हो गया तो आरोपी ने उसके सिर पर ईंट से हमला किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।आरोपी अंगूठी, मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सारा सामान अपने पुश्तैनी मकान में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर सभी सामान बरामद कर लिया। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी कमल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।