उत्तराखंड की बेटी भी करेगी IPL 2020 के दौरान एंकरिंग

उत्तराखंड की बेटी भी करेगी IPL 2020 के दौरान एंकरिंग
उत्तराखंड की बेटी भी करेगी IPL 2020 के दौरान एंकरिंग

शनिवार से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2020 में उत्तराखंड की बेटी भी एंकरिंग करने जा रही है। उत्तराखंड की तान्या पुरोहित आईपीएल 20 में स्टार स्पोटर्स की टॉप एंकर के रूप में मुकाबलों के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत करती दिखाई देंगी। मूल रुप से रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के क्वीली गांव रहने वाली तान्या के पिता डा.डीआर पुरोहित गढ़वाल विवि के रिटायर्ड अंग्रेजी प्रोफेसर हैं और संस्कृति विशेषज्ञ हैं।  सेवानिवृत्ति के बाद वह शिमला उच्च अध्ययन संस्थान में फेलोशिप में संलग्न हैं। जोशीमठ के उर्गम घाटी के मुखौटा नृत्य रम्माण को यूनेस्को की नजर में लाने का श्रेय भी उन्हें हासिल है। तान्या को रंगमंच के जरिए इस मुकाम तक पहुंचाने के पीछे उनके पिता व मां बीना पुरोहित व पति दीपक की मेहनत है।  

वहीं तान्या के पति दीपक डोभाल भी एंकरिंग करते हैं। तान्या ने गढ़वाल विवि से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है, साथ ही वह 04 साल की उम्र से श्रीनगर में थियेटर से जुड़ी रही हैं। तान्या के चयन से उनके शहर में खुशी देखने को मिल रही है। उनके परिजनों को बधाईयों का सिलसिला सोशल मीडिया पर चल निकला है। तान्या ने कई फिल्मों और धारावाहिक में भी काम किया है और आईपीएल से पहले वह सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) की भी एंकर रह चुकी हैं।
कोविड कारणों से टीवी प्रोस्तोता कंपनी स्टार स्पोर्ट्स का क्रू का बड़ा हिस्सा मुबंई से ही आईपीएल की कवरेज करेगा। इसके लिए एक होटल में ही सारा सेटअप लगाया गया है। तान्या भी मुबंई से ही एंकरिंग का जिम्मा संभालेंगी। तान्या इससे पहले अनुष्का शर्मा की एनएच 10, टेररिस्ट अटैक-ब्योंड बाउंड्री व कमांडो जैसी फिल्में कर चुकी हैं। दिल्ली में डैडी फिल्म का ड्रामेटिक वर्जन समेत श्रीनगर में शैलनट नाट्य संस्था के लिए अनेक नाटक कर चुकी हैं।