उत्तराखंड में 26 हजार पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या

उत्तराखंड में 26 हजार पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लागातार बढ़ रहा है। मंगलवार को उत्तराखंड में  658 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब मरीजों की संख्या 26 हजार पार पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में अभी भी 8184 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे में 8283 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 7625 सैंपल निगेटिव और 658 सैंपलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। देहरादून में सबसे अधिक 248 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल में 112, हरिद्वार में 82, ऊधमसिंह नगर में 56, टिहरी में 33, उत्तरकाशी में 24, अल्मोड़ा में 24, चंपावत में 23, पिथौरागढ़ में 16, बागेश्वर में 14, रुद्रप्रयाग में 11, पौड़ी में नौ और चमोली जिले में छह कोरोना संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड  में 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में दो, दून मेडिकल कॉलेज में चार, महंत इंद्रेश हास्पिटल में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में दो, बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में तीन कोरोना मरीजों ने दमतोड़ा है। अब तक मरने वालों की संख्या 360 हो चुकी है। वहीं, 427 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 17473 मरीज ठीक हो चुके हैं। 
संक्रमण दर बढ़ कर 5.82 प्रतिशत हुई
सैंपल जांच के साथ प्रदेश में संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। कोरोना काल में प्रदेश में अब तक संक्रमण दर सर्वाधिक 5.83 प्रतिशत हो गई है। नए संक्रमितों मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से रिकवरी दर में गिरावट आई है। वर्तमान में रिकवरी दर 66.59 प्रतिशत है।