अल्मोड़ा : सीएमओ कार्यालय के बाहर तीन दिन से युवती अनशन पर

अल्मोड़ा :  सीएमओ कार्यालय के बाहर तीन दिन से युवती अनशन पर
अल्मोड़ा : सीएमओ कार्यालय के बाहर तीन दिन से युवती अनशन पर

अल्मोड़ा: जिले के मुख्य विकास अधिकारी (CMO) कार्यालय के बाहर एक युवती एएनएम पद पर नियुक्ति के लिए तीन दिन से अनशनरत है। उसने मांग पूरी होने तक डटे रहने की बात कही है। मल्ला ओड़खोला निवासी नीलम आर्या का कहना है कि उसे 20 फरवरी 2019 को उपकेंद्र मैगड़ी ब्रह्मपोखरी में एएनएम के पद पर तैनाती मिली थी। उसने कार्यभार भी ग्रहण किया था। आरोप है कि विभाग ने उसका मानसिक उत्पीड़न किया है। इसीलिए पदभार ग्रहण करने की तिथि 25 फरवरी दर्ज कराई जा रही है। इसी कारण 20 फरवरी को कार्यग्रहण करने के बावजूद झूठी फाइल बनाकर उसके ज्वाइंनिग न करने की बात कही जा रही है। तब से 18 माह बाद भी उसे वेतन नहीं मिला है। इसके चलते वह तनाव में है। बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी युवती सीएमओ कार्यालय में अनशन पर डटी रही।