पानी की पूर्ति-आपूर्ति पर नज़र रखेंगे सीएम केजरीवाल

पानी की पूर्ति-आपूर्ति पर नज़र रखेंगे सीएम केजरीवाल

देश की राजधानी दिल्ली के सीएम केजरीवाल अब खुद दिल्ली में उपलब्ध पानी की पूर्ति-आपूर्ति पर नज़र बनाये रखेगें,केजरीवाल के अनुसार दिल्ली में पानी की फिजूल खर्ची पर रोक लगाई जाएगी।

 केजरीवाल दिल्ली के जल निगम की रोजाना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से उत्पादित पानी और डब्ल्यूटीपी से रीडिंग व लोगों तक पहुचंने वाले पानी का ब्योरा उप्लब्ध कराने का आदेश दिया है। 
 
केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की बैठक बुलाई ,बैठक में केजरीवाल ने दिल्ली में पानी की पूर्ति-आपूर्ति की जानकारी ली और साथ ही निर्देश दिए, सारी जानकारी दैनिक रूप से मेरे व्हाट्सअप नंबर पर साझा करें।

केजरीवाल ने कहा में खुद इसपर नज़र बनाये रखूंगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से कितना पानी का उत्पादन हो रहा है और कितना लोगों तक पहुंच रहा है और कितना पानी बच रहा है अगर कही पानी की लीकेज या चोरी हो रही है इसका मैं संज्ञान खुद लूंगा।