भूटान नरेश जिग्मे खेसर, आज करेगे पीएम मोदी और महामहिम राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू से मुलाकात

भूटान नरेश जिग्मे खेसर, आज करेगे पीएम मोदी और महामहिम राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू से मुलाकात

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को भारत पहुंचे 2 दिन की भारत यात्रा पर आज दिल्ली पहूंचे है. वही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भूटान नरेश का जोरदार स्वागत किया. आज 4 अप्रैल को भूटान नरेश की भारत के प्रधान सेवक पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे साथ ही साथ महामहिम राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू से भी मिलेंगे।

यात्रा पर आए भूटान नरेश के मूल उदेश्य दरअसल भारत और भूटान के बीच गठबंधन को मजबूती प्रदान करना है 
वही विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया ही भूटान नरेश की यात्रा से दोनों देशों में काफी समय से उच्च स्तरीय अदन प्रदान की वार्तालाप परंपरागत के तहत हो रही है। साथ ही उन्होंने बताया भूटान नरेश के साथ भूटान सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी भारत यात्रा में उनके साथ आये है 

कुछ तथ्यों के अनुसार भारत के लिए भूटान रणनीति के रूप में एक अहम देश है, दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा के लिहाज से पिछले कई वर्षों में अहम तेज़ी देखी गयी है।