सांसद का विरोध करने जा रहे आप पार्षद, कार्यकर्ता गिरफ्तार

सांसद का विरोध करने जा रहे आप पार्षद, कार्यकर्ता गिरफ्तार

चंडीगढ़ के गांव सारंगपुर में आज सांसद किरण खेर का विरोध करने जा रहे आम आदमी पार्टी के चार पार्षदों और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सेक्टर-17 के पुलिस स्टेशन लाया गया। खबर लिखे जाने तक गिरफ्तार आप पार्षद और कार्यकर्ता थाने में बैठे थे। यहां आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, चंडीगढ़ के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा भी पार्टी पार्षदों व कार्यकर्ताओं के समर्थन में पहुंचे ।

मंगलवार को नगर निगम की बैठक में आप के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया था। उनका आरोप था कि मीटिंग में मौजूद सांसद किरण खेर ने आप पार्षद लाडी को गाली दी। इसके बाद भाजपा मेयर अनूप गुप्ता ने आप के सभी पार्षदों को मीटिंग की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया था। आज सांसद किरण खेर का आज गांव सारंगपुर में कार्यक्रम था। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने उन्हें काले झंडे दिखाने और उनका विरोध करने का फैसला किया। इसके लिए जब आप के पार्षद कार्यकर्ताओं के साथ सारंगपुर के लिए रवाना हुए तो भनक मिलते ही पुलिस ने उन्हें डड्डूमाजरा के पास रोक लिया और सेक्टर-17 थाने ले जाया गया। इनमें पार्षद प्रेमलता, दमनप्रीत सिंह बादल, लाडी और अंजू कत्याल शामिल हैं। सूचना मिलने पर थाने में आप पार्षदों व कार्यकर्ताओं के समर्थन में पहुंचे आप के वरिष्ठ नेता प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि जब तक सांसद किरण खेर नगर निगम की मीटिंग में अपने दुर्व्यवहार के लिए आप के पार्षदों से माफी नहीं मांगेंगी, तब तक वे चंडीगढ़ में सांसद किरण खेर के हर कार्यक्रम का विरोध करेंगे। छाबड़ा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 से 5 बजे तक आम आदमी पार्टी डड्डूमाजरा में चल रहे धरने पर जाकर अपना समर्थन देगी।

वहीं सांसद किरण खेर ने बृहस्पतिवार को सारंगपुर में आंतरिक सड़कों पर पेवर ब्लॉक लगाने और फिरनी सड़क के निर्माण की आधारशिला रखी। इस मौके पर मेयर अनूप गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर कंवरजीत सिंह राणा व पार्षद भी मौजूद थे। सांसद ने कहा कि इस परियोजना से गांव के लगभग 16 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति, सीवरेज लाईनों व अन्य कई विकास कार्यों के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। उन्होंने कहा कि एमसीसी ने इन गांवों को भी शहर की 24/7 घंटे जलापूर्ति परियोजना में शामिल कराया है। महापौर ने कहा कि इन गांवों में 17 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण और मरम्मत की जाएगी।