आप सरकार का बड़ा फैसला, रविवार तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल और कॉलेज

आप सरकार का बड़ा फैसला, रविवार तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल और कॉलेज

राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो चुके हैं. कई लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं तो कई छतों पर रहकर अपना समय काट रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ली गई. इस बैठक में बाढ़ की वजह से हो रही तबाही को लेकर मंथन किया गया. साथ ही, जरूरी दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्राधिकरण की बैठक के बाद आदेश दिए हैं कि रविवार तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. इस वक्त स्थिति इस तरह नहीं है कि स्कूल और कॉलेज खोले जाएं. ऐसे में बच्चों की जान को भी आफत आ सकती है. दरअसल, केजरीवाल सरकार नहीं चाहती है कि ऐसे समय में बच्चे स्कूल जाएं और किसी तरह की अनहोनी हो. इसलिए सरकार ने रविवार तक स्कूल और कालेज बंद रखने के आदेश फिलहाल जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जारी आदेशों में यह भी कहा है कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करना होगा. साथ ही, जो प्राइवेट कंपनियां है वह भी अपने कर्मचारियों को घर से ही कार्य करवाएं क्योंकि ऐसे हालातों में घर से आना जाना काफी मुश्किल है. इसलिए जरूरी हो तभी घर से निकलना चाहिए।