पाकिस्तान कंगाल होने की स्थिति में, दूतावास बेचकर भरेगा कर्जा !

पाकिस्तान कंगाल होने की स्थिति में, दूतावास बेचकर भरेगा कर्जा !

पाकिस्तान अब पूरी तरह से कंगाल होने की कगार पर पहुंच चुका है। आपने कई बार पाकिस्तान को कर्जा चुकाने के लिए गधों को बेचते हुए सुना होगा। पाकिस्तान इस हालत में अपना कर्जा चुकाने के लिए देशों के सामने गिड़गिड़ाता भी है परंतु अब स्थिति ऐसी हो गई है कि पाकिस्तान अमेरिका के वाशिंगटन के पॉश इलाके में स्थित एक अपने पुराने दूतावास को बेचने जा रहा है। जिसकी कुल कीमत लगभग $50 से $60 लाख आंकी जा रही है।

पाकिस्तान का यह दूतावास लगभग पिछले 15 वर्षों से खाली पड़ा हुआ है। पाकिस्तान अपनी खस्ता हालत के कारण इसे बेचने जा रहा है इसके लिए उसे फॉरेन ऑफिस से मंजूरी भी मिल गई है। बता दें कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।

पाकिस्तान के रुपए का निरंतर डॉलर के सामने अवमूल्यन होता जा रहा है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार भी काफी कम बचा है और पाकिस्तान का निर्यात घट गया है। पाकिस्तान आंतरिक रूप से भी आतंकवादियों से जूझ रहा है। दूतावास बेचकर पाकिस्तान भले ही कुछ कर चुका ले परंतु उसकी आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं होगा।