पहलवानों को मिला आम आदमी पार्टी का साथ केजरीवाल मिलेंगे पहलवानो से

पहलवानों को मिला आम आदमी पार्टी का साथ केजरीवाल मिलेंगे पहलवानो से

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है. कोच के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन करने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचेंगे. सीएम केजरीवाल शनिवार को जंतर मंतर पहुंचेंगे.वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी शुक्रावार को ही जंतर मंतर पहुंचेंगे।
6 दिन से जंतर-मंतर पर पहलवान धरना दे रहे हैं. शुक्रवार को इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, ओलिंपिक्स में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, एक्टर सोनू सूद और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भी रेसलर्स के समर्थन में उतर आए।
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान पहलवानों ने कहा कि अगर कोई भी दल इस गंभीर मामले को लेकर हमारा समर्थन करना चाहता है तो उन्हें रोक नहीं है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी सहित अन्य क्षेत्र के नामचीन हस्तियों ने भारतीय पहलवानों से मुलाकात की. अब आप नेताओं ने भी पहलवानों से मुलाकात का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को मंत्री सौरभ भारद्वाज के अलावा आतिशी पहलवानों से मुलाकात करने जंतर-मंतर पर पहुंच सकती हैं. इसके बाद शनिवार को सीएम केजरीवाल भी प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात करने जंतर-मंतर पहुंचेंगे।
वही कोर्ट की दलील में सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्‍बल ने मंगलवार को CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्‍यक्षता वाली बेंच के सामने याचिका रखी. कहा- यौन शोषण के आरोप पर कोई FIR दर्ज नहीं की गई. पीड़‍िता उस वक्‍त 16 साल की थी, गोल्‍ड मेडल जीता है।