अध्यादेश पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एलजी पर साधा निशाना

अध्यादेश पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एलजी पर साधा निशाना

दिल्ली के एलजी और केजरीवाल सरकार के बीच खींचतान का सिलसिला अभी जारी है. दोनों के बीच आए दिन कुछ न कुछ तकरार होती रहती है. गुरुवार को एलजी की तरफ से लिया एक फैसला ने आप की चिंता और बढ़ा दी है. एलजी द्वारा आप सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों और आयोगों में कार्यरत सलाहकारों को हटाने को कहा गया है, जिसके बाद आप के तमाम नेता, कार्यकर्ता और प्रवक्ता हमला बोल रहे हैं।

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एलजी पर जमकर निशाना साधा है. प्रियंका ने ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी दिखाई है उन्होंने कहा कि, अगर इन एक्सपर्ट की स्पेशियलिटी रेप मर्डर या करप्शन होता तो इस अनपढ़ सरकार को दिक्कत ना होती. ऊपर से धूर्त सरकार ने एक्सपर्ट को बर्खास्त करने के लिए 2014 की हाई कोर्ट जजमेंट का हवाला दिया. सुप्रीम कोर्ट की 11 मई की संवैधानिक पीठ की एकमत जजमेंट तो छोड़िये अपने अध्यादेश का हवाला भी नहीं दे पा रहे क्योंकि उस अध्यादेश की कोई मान्यता नहीं, इनकी खुद की नजर में भी. यही इनकी रणनीति रही है, कब्जा करो, फिर बर्बाद कर दो और फिर बदनाम करो.