अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे को दुश्मन से दोस्त बनने पर दी बधाई, ट्वीट वायरल

अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे को दुश्मन से दोस्त बनने पर दी बधाई, ट्वीट वायरल

राजनीति के क्षेत्र में न तो कोई स्थायी दुश्मन होता है और न ही स्थायी दोस्त। राजनीतिक समीकरण और माहौल ही दोस्त या दुश्मन तय करते हैं. पिछले कुछ दिनों से भारतीय राजनीति में एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एक तरफ जहां 26 विपक्षी दलों ने भारत नाम से नया गठबंधन बनाया है, वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल बीजेपी ने 38 दलों को एकजुट कर एनडीए का पुनर्गठन किया है. वहीं, करीब आधा दर्जन प्रमुख राजनीतिक दलों ने न तो दोस्त माना और न ही दुश्मन।

इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर साफ कर दिया है कि अब तक राजनीतिक पार्टी यानी दुश्मन नंबर वन की श्रेणी में जानी जाने वाली कांग्रेस अब उनकी दोस्त नंबर वन बन गई है. दरअसल, आज मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज 81 साल के हो गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि आप और कांग्रेस के बीच नई-नई दोस्ती मजबूत बनी रहेगी। दिल्ली सीएम ने अपने ट्वीट में खड़गे के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना भी की.