BIG BREAKING- अंबाला कैंट में उद्घाटन कार्यक्रम में भगदड़, SDM, गनमैन समेत 9 लोगों को आई चोटें, कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी कार्यक्रम में थे मौजूद

BIG BREAKING- अंबाला कैंट में उद्घाटन कार्यक्रम में भगदड़, SDM, गनमैन समेत 9 लोगों को आई चोटें, कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी कार्यक्रम में थे मौजूद

अंबाला कैंट में एस्केलेटर युक्त फुट ओवर ब्रिज के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भगदड़ की ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि भगदड़ मचने के कारण एसडीएम सत्येंद्र सिंह और उनके गनमैन तक घायल हो गए, उन्हें मिलाकर कुल 9 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया ये भी जा रहा है कि कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी मौजूद थे।

ख़बर है कि एसडीएम सत्येंद्र सिंह को मामूली चोटें आई हैं। और उनकी हालत ठीक है। लेकिन उनके गनमैन विजेंद्र कुमार के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया है।

इसके अलावा घायलों में रमन अग्रवाल, राकेश राम, सुनील अग्रवाल, सतप्रकाश, जितो देवी, महेश गुप्ता और पंकज शामिल हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आपको बता दें कि सिविल अस्पताल के सामने अंबाला-साहा रोड पर एस्केलेटर युक्त फुट ओवर ब्रिज बना था। इस एस्केलेटर को दो करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके जरिए सिविल अस्पताल में हर दिन हजारों लोग आते-जाते हैं। इस सुविधा के चलते उन्हें अस्पताल तक जाने के लिए रोड क्रॉस नहीं करना पड़ता है। इससे हादसों का खतरा कम हुआ है। और रोड जाम की समस्या से भी निजात मिली है।

अंबाला कैंट से विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने 2023 में नेशनल हाइवे अथॉरिटी एवं नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक कर यहां एस्केलेटर लगाने की योजना तैयार करवाई थी। जो अब बनकर तैयार हो गई है। और इसी का उद्घाटन कार्यक्रम था।