वजीफा मामले में CM मान की बड़ी कार्रवाई, इन 2 अधिकारियों पर लिया सख्त एक्शन

वजीफा मामले में CM मान की बड़ी कार्रवाई, इन 2 अधिकारियों पर लिया सख्त एक्शन

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले को लेकर भगवंत मान एक्शन लेते हुए  एक अधिकारी की पेंशन और अन्य वित्तीय लाभ रोक दिए हैं और  दूसरे को बर्खास्त करने की सिफारिश की गई है। आम आदमी पार्टी ने इस उक्त मामले में 3 वर्ष के बाद कार्रवाई की है। बता दें कि जब साधु सिंह धर्मसोत के पास यह मामला था तो रिटायर हो चुके अधिकारी चरणजीत सिंह के साथ-साथ मुकेश कुमार को चार्जशीट किया गया था। इसके बाद विभाग बदल जाने पर राजकुमार वेरका ने इन दोनों अधिकारियों को चार्जशीट किया गया था। 

सामाजिक न्याय एवं अल्पसंख्यक विभाग में छात्रवृत्ति के नाम पर वर्ष 2020 में 63.91 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया था। इसके बाद कांग्रेस सरकार ने मामले की जांच की और 2021 के अंत में आरोपियों को चार्जशीट कर दिया, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने 3 साल बाद इस घोटाले में कार्रवाई की है।

इस पूरे घोटाले की जांच सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग की तत्कालीन मुख्य सचिव कृपा शंकर सरोजल ने की थी। उन्होंने इस दौरान बताया कि विभाग को 24.91 करोड़ का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि प्राइवेट संस्थानों को 16.91करोड़ रुपए का गलत ढंग से दिए थे जिनमें से 8 करोड़ रुपए की वसूली होनी थी। आपकी जानकारी केलिए बता दे किं यह घोटाला माला 2020 का है। कांग्रेस सरकार के रहते समय इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई थी।