बादल परिवार की बसों को रोका भंगवंत मान सरकार ने, लग रही थी सरकारी खजाने को चपत!

बादल परिवार की बसों को रोका भंगवंत मान सरकार ने, लग रही थी सरकारी खजाने को चपत!
बादल परिवार की बसों को रोका भंगवंत मान सरकार ने, लग रही थी सरकारी खजाने को चपत!

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के परिवार के स्वामित्व वाली प्राइवेट बसें अब चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं कर सकेंगी। पंजाब सरकार ने अंतरराज्यीय रूटों पर बादल परिवार व अन्य बड़े बस आपरेटरों की प्राइवेट बसों के एकाधिकार को खत्म कर दिया है। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बादल परिवार ने 2007 से 2017 तक अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए ऐसी योजनाएं बनाई थीं।
चंडीगढ़ में बादल परिवार की बसों का दाखिला बदस्तूर जारी रहा 
उनके बाद की कांग्रेस सरकार ने भी बादल परिवार के ट्रांसपोर्ट कारोबार चलाने में मदद की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इसी मंतव्य से पंजाब ट्रासपोर्ट स्कीम-2018 बनाई थी। इसमें राज्य की हिस्सेदारी घटाकर बड़े बस आपरेटरों को फायदा पहुंचाया गया, जिसका सीधा लाभ बादल परिवार को मिला। चंडीगढ़ में बादल परिवार की बसों का दाखिला बदस्तूर जारी रहा। इससे सरकारी खजाने को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा। परिवहन मंत्री ने आरोप लगाया कि बादल परिवार अपने निजी हितों के लिए खजाने को निरंतर सेंध लगाता रहा।
अपने व साथियों के कारोबार को बढ़ाने के लिए मनमर्जी की योजनाएं बनाता रहा।भुल्लर ने बताया कि अब 100 प्रतिशत शेयर के साथ केवल राज्य सरकार की बसें ही चंडीगढ़ में दाखिल हो सकेंगी। अंतरराज्यीय रूट पर 39 या इससे अधिक सवारियों की क्षमता वाली वातानुकूलित स्टेज कैरिज बसें केवल राज्य परिवहन की ही चलाई जाएंगी।