कुछ घंटे में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री पर होगा फैसला, पंचकूला में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू, गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के CM भी मीटिंग में मौजूद

कुछ घंटे में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री पर होगा फैसला, पंचकूला में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू, गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के CM भी मीटिंग में मौजूद

हरियाणा का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इसके लिए बीजेपी विधायक दल की मीटिंग पंचकूला के पंचकमल ऑफिस में चल रही है। मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बतौर ऑब्जर्बर पहुंचे हैं। हालांकि ये तय ही माना जा रहा है कि विधायक दल का नेता नायब सैनी को ही चुना जाएगा। लेकिन अनिल विज भी वरिष्ठता के आधार पर अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। हालांकि मीटिंग में पहुंचने पर उन्होंने कहा कि मेरी दावेदारी नहीं है। उन्होंने कहा पार्टी का जो भी फैसला होगा, उसे मानूंगा।

वहीं दूसरी ओर अहीरवाल बेल्ट से भी सीएम कुर्सी की मांग लगातार उठ रही है। इस बेल्ट से केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह का नाम सामने रखा गया है। अब मीटिंग में भी इस मुद्दे पर चर्चा होती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी। वैसे विधायक दल का नेता चुनने के बाद आज ही सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के समक्ष पेश किया जाएगा।

और उसके बाद कल यानी गुरुवार के दिन सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण की जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में रखा गया है। जहां शपथ समारोह के लिए बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है। आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बीजेपी और एनडीए के सहयोगी दलों के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत 37 नेता मौजूद रहेंगे।

सीएम पद पर फैसला होने के बाद आज ही सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। कल गुरुवार को 11 बजे शपथ ग्रहण होगा। पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में शपथ के लिए बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है। इसमें PM नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत 37 नेता मौजूद रहेंगे।