बड़ी ख़बर- 5 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी, चार ने भारत से भरी थी उड़ान, दिल्ली-शिकागो प्लेन को कनाडा किया गया डायवर्ट
मंगलवार के दिन पांच फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली है। जिन पांच फ्लाइट्स को ये धमकी मिली है उनमें से चार ने भारत से उड़ान भरी थी। धमकी मिलने वाली फ्लाइट्स में एयर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जाने वाले फ्लाइट भी शामिल थी। जिसके बाद फ्लाइट का रूट डायवर्ट कर कनाडा भेजा गया। जहाज को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया। जहां यात्रियों और उसमें मौजूद सामान की जांच की गई। आपको बता दें कि प्लेन ने आज सुबह तीन बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी, जिसे दोपहर 4:30 बजे शिकागो पहुंचना था। दिनभर में पांच फ्लाइट्स को धमकी मिलने की वजह से सिक्योरिटी एजेंसियों ने कई एयरपोर्ट्स पर काउंटर टेरिरिस्ट ड्रिल किए।
वहीं इइन धमकियों की पूरी जांच जब की गई तो पता चला कि ये धमकियां एक ही शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भेजी थीं। जिसकी वजह से सैंकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राहत की बात ये रही कि बाद में ये धमकियां झूठी निकलीं।
पांच फ्लाइट्स जिनको आज धमकी मिली थी उनमें से चार ने भारत से उड़ान भरी थी ये फ्लाइट्स इस प्रकार हैं।
जयपुर से अयोध्या होते हुए बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट –IX 765
दरभंगा से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट-SG116
सिलीगुड़ी से बेंगलुरू जा रही अकासा की फ्लाइट-QP1373
दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट-AI127
दम्मम (सऊदी अरब) से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट-6E98
इससे पहले आपको बता दें कि 14 अक्टूबर को मुंबईआ से टेक ऑफ करने वाली तीन फ्लाइट्स को बम की धमकी दी गई थी। जिसमें पहली फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की थी। इसे दिल्ली डायवर्ट किया गया था। दूसरी फ्लाइट इंडिगो की थी, जो मुंबई से मस्कट जाने वाली थी और तीसरी फ्लाइट मुंबई से जेद्दाह जाने वाली थी।
सभी फ्लाइट्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चार अलग-अलग हैंडल से बम के मैसेज भेजे गए थे।