प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने बुलाई बैठक, बड़े फैसले पर मुहर संभव

प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने बुलाई बैठक, बड़े फैसले पर मुहर संभव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एससीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर ( Delhi Air Pollution ) से अति गंभीर और अब खतरनाक होती जा रही है. इसी का नतीजा है कि पूरा दिल्ली-एनसीआर जहरीले धुएं की सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है. दिल्ली में आज यानी गुरुवार को भी सुबह से ही धुंध छाई रही. हवा में मिली जहरीली गैसों की वजह से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB ) के अनुसार दिल्ली में फिलहाल वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई सुधार आने की उम्मीद नहीं है।

इस बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने वायु प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. पर्यावरण मंत्री का कार्यालय के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. बैठक आज दिल्ली सचिवालय में होगी. बैठक में वित्त एवं राजस्व मंत्री आतिशी, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन मौजूद रहेंगे।