हरियाणा के छात्रों के लिए खुशखबरी, लागू हुई 'छात्र परिवहन योजना'

हरियाणा के छात्रों के लिए खुशखबरी, लागू हुई 'छात्र परिवहन योजना'

 हरियाणा में शिक्षा का स्तर और सुधारने के उद्देश्य से हरियाणा शिक्षा विभाग ने अब प्रदेश के स्कूलों में मुख्यमंत्री छात्र परिवहन योजना शुरू की है। इस योजना के शुरू होने के बाद दूर दराज से आने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को परिवहन का लाभ मिलेगा। उन्हें स्कूल आने और स्कूल से घर जाने की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। इसके लिए विभाग ने पच्चीस लाख रुपय का बजट भी दिया है । 

 जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई ये स्कीम फ़िलहाल प्रत्येक ज़िले के एक ब्लॉक से शुरू की गई है। भिवानी की अगर बात करें तो भिवानी खेड़ा के 23 विद्यालयों के 896 बच्चे इसका लाभ उठाएंगे। उन्होंने बताया कि यह स्कीम सोमवार से शुरू हो जाएगी।

बच्चों को स्कूल जाने के लिए वाहन का इंतज़ार नहीं करना होगा। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एसएमसी के माध्यम से यह योजना लागू की जाएगी। वहीं अध्यापक भी इस योजना से खुश है। उनका कहना है कि बच्चों को काफी फायदा होगा। अध्यापिक सुनीता ने बताया कि बच्चे सेफ होंगे।