हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

शिक्षा मंत्री otहरजोत सिंह बैंस ने एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में अनुपस्थित रहने पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।

इसे नापसंद करते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं (प्रारंभिक शिक्षा), डायट प्राचार्य,  बी.पी.ई.ओ. व जिला समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र के दौरान राज्य के सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए 17 फरवरी, 2023 को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया था। संबंधित प्राधिकरण ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, अमृतसर, बरनाला, मनसा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) श्री फतेहगढ़ साहिब, मानसा और संगरूर को कार्यशाला से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ये अधिकारी सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति लिए बिना अनुपस्थित रहे।

इसी तरह डायट फाजिल्का, मोगा, बठिंडा, गुरदासपुर, कपूरथला, लुधियाना, जालंधर व संगरूर के प्रधानाध्यापक व कुछ बीपीईओ व बीएमटी को भी अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।