वॉटर कैनन वाले नवदीप सिंह ने किसानों को 13 तारीख को दिल्ली पहुंचने का न्योता दिया, देखें किसको सुना गए खरी खरी : वीडियो
किसानों के दिल्ली की ओर पलायन के आह्वान के बाद पुलिस और प्रशासन ने उन्हें रोकने की पूरी तैयारी कर ली है. अंबाला के शंभू बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही तीन लेयर की बैरिकेडिंग की गई है.
वहीं, 'वॉटर कैनन के नवदीप' के नाम से मशहूर हरियाणा के नवदीप सिंह ने लोगों को सभी बाधाओं को तोड़कर अपना घर छोड़कर दिल्ली पहुंचने का निमंत्रण दिया है।
उन्होंने कहा कि कुछ साथी इसका विरोध कर रहे हैं, जो कभी नहीं चाहते कि आपका भला हो. ये सरकार के छोड़े हुए आदमी हैं. हम गुरु के सिद्धांतों पर चलते हुए 13 फरवरी को दिल्ली की ओर बढ़ेंगे।' हम जान हथेली पर रख कर चलेंगे.