जेपी नड्डा का पंचकूला में रोड शोः बंतो कटारिया के लिए वोट अपील, कितना पड़ेगा असर ?

जेपी नड्डा का पंचकूला में रोड शोः बंतो कटारिया के लिए वोट अपील, कितना पड़ेगा असर ?

हरियाणा में सियासी घटनाक्रम चाहे जैसा भी हो लेकिन बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान में कोई कमी नहीं आई है। इसी के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंचकूला पहुंचे और यहां रोड शो निकाला। इस रोड शो में जेपी नड्डा के साथ हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, मंत्री असीम गोयल, बीजेपी की अंबाला से लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया और कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा मौजूद रहीं। जेपी नड्डा रोड शो के बाद चंडीगढ़ में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार संजय टंडन के नामांकन दाखिल करने के कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

इस दौरान जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित भी किया और जनता को पीएम मोदी के किए कामों का ब्योरा दिया। साथ ही मोदी की गारंटी की भी बात कही। आपको बता दें कि बीजेपी हरियाणा की दस की दस सीटों को जीतने की कोशिश में है। जैसे कि उसने 2019 के चुनावों में कर दिखाया था। अब बीजेपी की ये कोशिश कितनी कामयाब होगी इस बात पर जनता अपनी मुहर हरियाणा में 25 मई को लगाएगी और नतीजे हमें 4 जून को मिलेंगे। लेकिन फिलहाल पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।