हरियाणा विधानसभा सत्र की तारीख तय, दो दिन चलेगा सत्र, स्पीकर-डिप्टी स्पीकर का होगा चयन, ये नाम रेस में

हरियाणा विधानसभा सत्र की तारीख तय, दो दिन चलेगा सत्र, स्पीकर-डिप्टी स्पीकर का होगा चयन, ये नाम रेस में

हरियाणा में की नायब सरकार ने विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए तारीख तय कर ली है। हरियाणा सरकार 25 अक्टूबर को विधानसभा का सत्र बुला रही है। ये सत्र दो दिन चलेगा। इस सेशन में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन होगा। आपको बता दें कि इस वक्त दो नाम इन पदों के लिए सबसे आगे चल रहे हैं। जिनमें हरविंदर कल्याण और कृष्ण मिड्ढा शामिल हैं।

आपको बता दें कि हरविंदर कल्याणा घरौंडा से विधायक हैं। वहीं जींद से विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा का नाम भी इस रेस में हैं। इसके अलावा बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा को भी स्पीकर बनाए जाने की चर्चा है। यानी उन्हें भी स्पीकर के पद पर पार्टी बिठा सकती है। वहीं सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम में को डिप्टी स्पीकर पद दिया जा सकता है। वहीं बीजेपी की ओर से चीफ व्हिप के लिए भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ के नाम की चर्चा चल रही है।

आपको बता दें कि ये चारों ही नाम अपने आप में खास अहमियत रखते हैं। बात हरविंदर कल्याण की करें तो वे घरौंडा से जीतकर आए हैं। और लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं। हरविंदर कल्याण रोड समाज से आते हैं। रोड समाज को कैबिनेट में कोई जगह नहीं मिली है। ऐसे में स्पीकर का पद मिलने से रोड समाज की भी सरकार में हिस्सेदारी होगी। वहीं हरविंदर कल्याण वो नेता हैं जिनकी गिनती पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबियों में होती है। ऐसे में हरविंदर विधानसभा अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

वहीं बात कृष्ण मिड्ढा की करें तो डिप्टी स्पीकर पद के लिए इनका नाम आगे चल रहा है। कृष्ण मिड्ढा जींद से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक हैं। वो एक पंजाबी चेहरा हैं। बीजेपी ने अभी तक मंत्रीमंडल में सिर्फ एक पंजाबी चेहरे अनिल विज को शामिल किया है।जबकि पिछले मंत्रीमंडल में दो पंजाबी चेहरे थे। आपको बता दें कि जींद और हिसार में दो पंजाबी चेहरों ने चुनाव जीता है। जिनमें जींद से डॉ. कृष्ण मिड्ढा और हांसी से विनोद भयाना शामिल हैं। कृष्ण मिड्ढा भी मनोहर लाल खट्टर के करीबियों में से एक हैं। इसलिए भी इनका नाम चर्चा में है।