दिल्ली में जलभराव को लेकर केजरीवाल सरकार तैयार

दिल्ली में जलभराव को लेकर केजरीवाल सरकार तैयार

मानसून के दिनों में दिल्ली में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो, इस दिशा में दिल्ली सरकार तेजी से काम कर रही है. राजस्व मंत्री आतिशी ने गुरुवार को बाढ़ और सिंचाई नियंत्रण विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग का ‘फ्लड कंट्रोल ऑर्डर’ 2023 जारी किया. इस मौके पर मंत्री आतिशी ने कहा कि इस साल शहर में सेंट्रल कंट्रोल रूम सहित 16 कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जो यमुना के जलस्तर सहित जलभराव वाले इलाकों पर हर समय नजर बनाए रखेंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी टीमों को अलर्ट पर रखें और मानसून के दौरान हर आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।

मंत्री आतिशी ने कहा कि मानसून के दौरान जलजमाव या बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए सभी नोडल एजेंसीज को साथ मिलकर काम करने की जरुरत है. उन्होंने खादर इलाकें में यमुना के जलस्तर के बढ़ने के कारण आने वाले बाढ़ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि चेकलिस्ट के साथ राहत और बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों की जांच की जाए, बाढ़ की स्थिति में लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए पुख़्ता इंतजाम किए जाएं।