ट्रेन में चल रही थी 'शराब पार्टी', 'आप' की नेता ने वीडियो बनाकर खोली पोल, बदसलूकी का भी लगाया आरोप

ट्रेन में चल रही थी 'शराब पार्टी', 'आप' की नेता ने वीडियो बनाकर खोली पोल, बदसलूकी का भी लगाया आरोप

केवल महिला ही नहीं कोई भी यात्री @IRCTCofficial में सुरक्षित नहीं है। बड़ी हैरानी की बात है, रात को 1 बजे ट्रेन में कुछ बदमाश खुलेआम नशे का सेवन कर, गंदी गालियों से यात्रियों को परेशान कर रहे।' ये बातें राजस्थान में आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष गायत्री बिश्नोई ने कही हैं। उन्होंने ट्रेन में उपद्रव कर रहे तीन लोगों का एक वीडियो अपने ट्विटर पर ऑनलाइन पोस्ट किया। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ओर से कार्रवाई में देरी हुई। हालांकि आरपीएफ ने मामले में तुरंत कार्रवाई को लेकर वीडियो पोस्ट किया, जिसे लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया है।

गायत्री बिश्नोई की ये प्रतिक्रिया तब आई जब आरपीएफ ने एक बयान जारी किया। इसमें आरपीएफ की ओर से कहा गया कि उन्होंने उपद्रवियों के खिलाफ की गई त्वरित कार्रवाई के बाद वीडियो पोस्ट किया था। गायत्री बिश्नोई ने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि यह मामला बाद में रफा-दफा न हो। मेरा उद्देश्य इस बारे में जागरुकता पैदा करना था। आरपीएफ की देर से की गई कार्रवाई के चलते ट्रेन में यात्रा करने वाली कई महिला यात्रियों को कैसे असुरक्षित और अजीब स्थिति में डाल दिया। साथ ही मैं लोगों को यह बताना चाहती थी कि कई ट्रेन में एक भी आरपीएफ जवान नहीं होता है।