मध्य प्रदेश को बेकार डबल इंजन की नहीं बल्कि केजरीवाल के नए इंजन की जरूरत: भगवंत मान

मध्य प्रदेश को बेकार डबल इंजन की नहीं बल्कि केजरीवाल के नए इंजन की जरूरत: भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को मध्य प्रदेश में बड़ी चुनावी रैलियों को संबोधित किया और वहां के लोगों से बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देने का आग्रह किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया, मध्य प्रदेश या देश के किसी कोने में कभी अच्छे दिन नहीं आए। उन्होंने कहा कि जब मध्यप्रदेश में आप की सरकार बनेगी तो बीजेपी के 'अच्छे दिन' नहीं, केजरीवाल के 'सच्चे दिन' आएंगे।

भाषण के दौरान मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी ने सिर्फ जुमलेबाजी की और देश की जनता से झूठ बोला। मुझे तो यहां तक शक है कि उन्हें चाय बनाने भी नहीं आती होगी। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी की तरह जुमला नहीं कहते। हम जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं। हमने दिल्ली और पंजाब में काम किया है। पंजाब में हमारी सरकार ने सिर्फ डेढ़ साल में 37,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां दीं और करीब 28,000 अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किया।

पंजाब में हमारी सरकार ने सामान्य परिवारों के लिए हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी है। अब पंजाब के 90 प्रतिशत से अधिक घरों में बिजली का बिल शून्य आता है। अगर मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो यहां भी बिजली मुफ्त होगी।

हमने पंजाब के लोगों के बेहतर इलाज के लिए सिर्फ डेढ़ साल में 700 मोहल्ला क्लीनिक खोले। इनमें अब तक लगभग 60 लाख लोगों को मुफ्त इलाज हो चुका है। इन क्लीनिकों में सभी प्रकार की निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवाई उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि हमने पंजाब में भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म कर दिया है। पिछले डेढ़ साल में हमने करीब 400 भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा। उन्होंने कहा कि परंपरागत पार्टियों की सरकारें साढ़े चार साल तक जनता और प्रदेश को लूटती है फिर आखिरी तीन महीने में मतदाताओं को लुभाने के लिए छूट देती है।

मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी में हम आम और युवा लोगों को विधान सभा में आपका प्रतिनिधित्व करने के अवसर देते हैं ताकि वे वहां आपके मुद्दों को उठा सकें। मान ने बीजेपी पर एक और तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को बीजेपी की बेकार डबल इंजन सरकार नहीं बल्कि केजरीवाल की नई इंजन वाली सरकार चाहिए, जो राज्य के विकास के लिए पूरी लगन और मेहनत से काम करेगी।