विपक्ष गाली-गलौज और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहा, काम की राजनीति कर रहें - आप

विपक्ष गाली-गलौज और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहा, काम की राजनीति कर रहें - आप

आम आदमी पार्टी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस-भाजपा और अकाली दल गाली-गलौज एवं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान काम की राजनीति कर रहे हैं।

रविवार को जालंधर में 'आप' पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट और सचिव राजविंदर कौर थियाड़ा के साथ एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मलविंदर कंग ने कहा कि खेलों की तर्ज पर पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित करने का मान सरकार का फैसला बेहद सराहनीय है। इससे विद्यार्थियों का हौसला बढ़ेगा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। 

इसके अलावा मान सरकार ने बराबर अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को एक मानने का आदेश जारी किया है, जिससे समान अंक लाने वाले टॉपर विद्यार्थियों को न्याय मिलेगा। पहले बराबर अंक लाने वालों में छोटी उम्र के आधार पर टॉपर घोषित किया जाता था।

कंग ने कहा कि मान सरकार के शिक्षा व्यवस्था में इमानदारी पूर्वक सुधार करने के प्रयासों के कारण इस साल सरकारी स्कूलों में दो लाख बच्चों का इनरोलमेंट बढ़ा है। इसके अलावा स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि हर सप्ताह स्कूल डेवलपमेंट मीटिंग होगी।

उन्होंने कहा कि मान सरकार गरीब और दलित समाज के बच्चों को आर्थिक पर मदद दे रही है, ताकि उन्हें पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो। कांग्रेस सरकार के समय जहां एक लाख बच्चों को एससी स्कॉलरशिप मिलता था, वहीं इस साल ढाई लाख बच्चे ने एससी स्कॉलरशिप के पात्र बने हैं। कांग्रेस सरकार के समय तो एससी स्कॉलरशिप में बड़े स्तर पर घोटाला हुआ करता था।

कंग ने पंजाबी यूनिवर्सिटी का भी जिक्र किया और कहा कि पंजाबी भाषा के आधार पर और पंजाब की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए बनी इस यूनिवर्सिटी की उन्नति और कर्ज मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे 30 करोड़ रुपए प्रति महीने ग्रांट देने की घोषणा की है। इससे पंजाब की उच्च शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार होगा।
 

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए 'आप' पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भगवंत मान सरकार की नीतियों से जालंधर के लोग बेहद प्रभावित हैं। चारों तरफ आप उम्मीदवार को भारी समर्थन मिल रहा है और पार्टी के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला और कहा की जालंधर में कांग्रेस की हालत इतनी खराब हो गई है कि उसके तीन हलका इंचार्ज मैदान छोड़कर भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यह चुनाव भारी अंतर से जीत रही है। इसमें कोई शक नहीं है।