पुलिस ने 11 दिन में पकड़े पाकिस्तानी जासूस, इस बड़े यूट्यूबर समेत कई लोग शामिल

पुलिस ने 11 दिन में पकड़े पाकिस्तानी जासूस, इस बड़े यूट्यूबर समेत कई लोग शामिल

भारत के ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद से पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच एक बड़े जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। आपको बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब और हरियाणा से छह जासूसों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इन लोगों को हरियाणा के कैथल, हिसार, नूंह और पानीपत के साथ ही पंजाब के मलेरकोटला से गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर भारत की गुप्त सैन्य जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोप है।

भारत सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी दानिश को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया था। दानिश के निर्देश पर काम कर रहे कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को अब तक पंजाब और हरियाणा के मलेरकोटला से गिरफ्तार किया गया है।

ये सभी लोग दानिश के संपर्क में थे। सुरक्षा एजेंसियों ने भारत की गुप्त सैन्य जानकारियां पाकिस्तान भेजने के आरोप में हरियाणा के हिसार से महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को गिरफ्तार किया है।

महिला यूट्यूबर 2023 में अपने ट्रैवल चैनल "ट्रैवल विद जो" की शूटिंग के लिए पाकिस्तान गई थी, जहां वह पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी के कहने पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों के संपर्क में आई और तब से वह लगातार पाकिस्तान को भारत विरोधी सूचनाएं भेज रही थी।

ज्योति ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं इस मामले में ज्योति से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। ज्योति ने पूछताछ में बताया कि मैं 2023 में पाकिस्तान का वीजा लेने के लिए दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग गई थी, जहां मेरी मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश से हुई।

मैं दो बार पाकिस्तान गई, जहां दानिश के कहने पर मैं उसके परिचित अली अहवान से मिली, जहां अली ने मेरे ठहरने और यात्रा का प्रबंध किया।

पाकिस्तान में अली अहवान ने पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मेरी मुलाकात कराई। वहां मेरी मुलाकात शाकिर और राणा शाहबाज से भी हुई।

मैंने शाकिर का मोबाइल नंबर लिया और उसे अपने मोबाइल में जट रंधावा नाम से सेव कर लिया, ताकि किसी को मुझ पर शक न हो। इसके बाद मैं भारत लौट आई।

ज्योति ने बताया कि मैं व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इन सभी से संपर्क में थी और देश विरोधी सूचनाएं भेजने लगी।

ज्योति ने यह भी बताया कि मैं दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी दानिश से कई बार मिलती रही। ज्योति पर आरोप है कि उसने भारतीय खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजकर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डाला है।