आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रियंका कक्कड़ बोलीं- 'मणिपुर भारत का हिस्सा, पहले चीन को वहां से खदेड़े'

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रियंका कक्कड़ बोलीं- 'मणिपुर भारत का हिस्सा, पहले चीन को वहां से खदेड़े'

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत के बयान पर कहा कि हमारे बुजुर्गों ने खून पसीना बहाकर हमें आजादी दिलाई है. हमारे बुजुर्गों ने काम किया है. ताकि हम स्वतंत्र भारत में रह सकें. अपनी बात खुलकर कह सकें. हम अंग्रेजों के गुलाम नहीं हैं. आज के भारत में सबसे ज्यादा जरूरी है कि मणिपुर को भारत का हिस्सा समझा जाए. बेरोजगारी पर चर्चा हो. इससे आगे उन्होंने कई रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सुना है कि चीन काफी हद तक घुसपैठ कर चुका है. उसको भारत से पहले निकाला जाए. यानी अपना वर्तमान पहले ठीक किया जाए।

प्रियंका कक्कड़ ने मोहन भागवत के आरक्षण वाले बयान पर कहा कि आरक्षण बहुत जरूरी है, क्योंकि सभी को बराबर का हक नहीं मिल पा रहा है. मोहन भागवत का बयान 2015 में भी आया था कि आरक्षण समाप्त होना चाहिए. ये बिहार चुनाव से पहले आया था, लेकिन उसका परिणाम उन्हें बिहार चुनाव के नतीजों में देखने को मिला. आज फिर से चुनाव आ रहे हैं, शायद इसलिए इस मानसिकता में बदलाव आया है।

उन्होंने शिवसेना के उद्धव ठाकरे का के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने भी कहा है कि सनातन के खिलाफ किसी भी तरह का बयान स्वीकार नहीं है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कहते हैं कि किसी को भी किसी के धर्म के बारे में कमेंट करने से बचना चाहिए. हम लोग सनातन धर्म को मानने वाले लोग है. किसी को भी किसी के धर्म के बारे में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।