सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर लगाया पार्टी को खत्म का आरोप 'आप' को खत्म करना मोदी सरकार का लक्ष्य

सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर लगाया पार्टी को खत्म का आरोप  'आप' को खत्म करना मोदी सरकार का लक्ष्य

सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "... हमारे नेता या कार्यकर्ता, जेल जाने से कोई नहीं डरता है। इससे साफ है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है... अब वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं।”

बता दें कि इससे पहले भी अप्रैल में सीबीआई ने अपने ऑफिस में अरविंद केजरीवाल से करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी। सीबीआई की पूछताछ में केजरीवाल ने कहा था कि सीबीआई ने जितने भी सवाल किए, मैनें उन सभी का जवाब दे दिए हैं। कुछ भी छिपाया नहीं गया है। उन्होंने ये भी कहा कि ये पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला झूठा और गंदी राजनीति से प्ररित है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केजरीवाल को समन भेजे जाने का स्वागत किया है, और कहा कि यह सच्चाई की जीत है।

केजरीवाल (55) को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत यह समन जारी किया गया है और सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के बाद एजेंसी मुख्यमंत्री केजरीवाल का बयान दर्ज करेगी।

इसके अलावा दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को आप से डर लगता है। दिल्ली और पंजाब (जहां आप सत्ता में है) सरकार के किए गए कामों से बीजेपी को डर लग रहा है। वे मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक से डरते हैं। वे आप नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल में डालना चाहते हैं। यही वजह है कि ईडी ने दो तारीख को अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर आप को खत्म करना चाहती है। लेकिन पार्टी डरने वाली नहीं है और लोगों के लिए काम करना जारी रखेगी।''