दिल्ली की दो करोड़ जनता को गुलाम बनाने की कोशिश- राघव चड्ढा

दिल्ली की दो करोड़ जनता को गुलाम बनाने की कोशिश- राघव चड्ढा

दिल्ली सेवा बिल पर आज संसद में बहस के बाद शाम तक वोटिंग होगी. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और पूरा INDIA गठजोड़ आज इस दिल्ली सेवा बिल को हराने के सिलसिले में अपना विरोध दर्ज कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. आप सांसद ने कहा कि हम लेजिसलेटिव प्रोसेस से भी दिल्ली के बिल को रोकेंगे और ज्यूडिशल प्रोसेस सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से भी इस बिल को रोकने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि यह बिल दिल्ली के दो करोड़ लोगों को गुलाम बनाने का बिल है।

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि यह बिल दिल्ली के दो करोड़ लोगों के वोट के अधिकार को जीरो कर देता है. क्योंकि जो सरकार को आप वोट डालकर काम करने के लिए चुनते हो उसके पास कोई शक्ति नहीं है और सारी शक्तियां उपराज्यपाल को सौंप दी जाती हैं. अगर दिल्ली में किसी के घर पर बिजली या पानी नहीं आ रहा, किसी के बच्चे का स्कूल में दाखिला नहीं हो रहा, अस्पताल में इलाज नहीं हो रहा क्या वह शख्स उपराज्यपाल के घर जाएगा या अपने विधायक, मुख्यमंत्री के पास जाएगा? यह बिल पार्लियामेंट्री सिस्टम ऑफ डेमोक्रेसी को रिवर्स करने का कार्य करता है. हम इसकी खिलाफत करेंगे और हर संभव प्रयास करेंगे कि इसको हराए।

आप सांसद ने कहा कि मेरा विश्वास है कि इस धर्म अधर्म की लड़ाई में धर्म हमारे साथ है और अधर्म भाजपा के साथ है. जब धर्म आपके साथ हो तो इस ब्रह्मांड की तमाम शक्तियां साथ देती हैं और विजय होती है. क्योंकि धर्म हमारे साथ है हमारी जीत होगी, सविधान की जीत होगी ,लोकतंत्र की जीत होगी और संघीय ढांचे की जीत होगी. आप नेता ने कहा कि BJD, YSRCP कि जरूर कुछ मजबूरियां रही होंगी मैंने पहले भी यही फरमाया था कि उनकी कुछ मजबूरियां है जिनके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है. लेकिन मैं आज फिर से उन्हें भी और यहां तक कि बीजेपी के जितने सांसद राज्यसभा में बैठकर वोट डालेंगे उन्हें भी यही अपील करुंगा कि आप सब काउंसिल ऑफ स्टेट के मेंबर हैं।