बजट से पहले पीएम मोदी ने क्या कहा? सरकार करेगी इस परंपरा का पालन

बजट से पहले पीएम मोदी ने क्या कहा? सरकार करेगी इस परंपरा का पालन

PM Modi before Budget: पीएम मोदी ने बजट 2024-25 से पहले भाषण दिया है और कई बातें सामने रखी हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 'अनियंत्रित सांसदों' को संदेश दिया और आत्मनिरीक्षण का आह्वान किया. संसद के नए बिल में पारित महिला आरक्षण बिल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''26 जनवरी को भी हमने महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन देखा. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सेशन को संबोधित करेंगी और कल निर्मला सीतारमण जी सेशन को संबोधित करेंगी.'' यह नारी शक्ति का उत्सव है."

पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा,"इस संसद में जो पहला सत्र हुआ था उसके आखिर में एक बहुत ही गरिमापूर्ण फैसला लिया गया था. वह फैसला था नारि शक्त वंदन अधिनियम. उसके बाद 26 जनवरी को भी हमने देखा कि कृत्व्य पथ पर देश ने नारि शक्ति के शौर्य को, नारिश शक्ति के संकल्प की शक्ति को अनुभव किया था. आज बजट सेशन की शुरुआत हो रही है.

कैसे होगा बजट पेश?
संसद के अंतरिम बजट सत्र की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा, ''नई सरकार बनने के बाद हम पूर्ण बजट पेश करने की परंपरा का पालन करने जा रहे हैं." पीएम मोदी ने कहा कि जब चुनाव का वक्त होता है तो आमतौर पर पूर्ण बजट नहीं रखा जाता है. हम भी उस परंपरा का पालन करते हुए आम बजट सरकार बनने के बाद लेकर आएंगे. देश की वित्त मंत्री कल हम सबके सामने बजट पेश करने वाली हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा,"इस बार देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 'दिशा-निर्देशक बातें' के साथ बजट पेश करेंगी. मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश हर दिन प्रगति की नई ऊंचाइयों को पार करते हुए आगे बढ़ रहा है. सर्वांगीण और समावेशी विकास हो रहा है. जनता के आशीर्वाद से यह यात्रा जारी रहेगी...''