चमोली के इस गांव में हो रही है पहाड़ी से बोल्डरों की बरसात, दहशत में ग्रमीण

चमोली के इस गांव में हो रही है पहाड़ी से बोल्डरों की बरसात, दहशत में ग्रमीण
चमोली के इस गांव में हो रही है पहाड़ी से बोल्डरों की बरसात, दहशत में ग्रमीण

थराली (मोहन गिरी): थराली के पैनगढ़ गांव से सटी पहाड़ी के उपरी हिस्से से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण गांव के 15 परिवारों के आवासीय मकानों को खतरा पैदा हो गया है। वहीं दिन में लगातार पहाड़ी क्षेत्र  से बोल्डर गिरने से ग्रामीणें में दहशत का माहौल बन गया है। भूस्खलन को देखते हुऐ प्रशासन द्वारा गांव के 15 परिवारों को अन्यत्र शिफट किया जा रहा है।
      ग्रामीणों के अनुसार  पैनगढ़ गांव में 2013 की आपदा के दौरान भी ऊपर पहाडी क्षेत्र में दरार आ गयी थी जिसकी सूचना उनके द्वारा शासन प्रशासन को दी थी। उस दौरान भूगर्भीय सर्वे भी किया गया गया था लेकिन तब स्थिति उतनी गम्भीर नहीं थी लेकिन पिछले दो  दिनों से पहाड़ी क्षेत्र से लगातार बड़ी मात्रा में बोल्डर व मिटटी गांव के आवासीय मकानों के इर्दगिर्द उपर से गिर रही है। ग्रामीण अपने घरों में दहशत के कारण रात को सो नहीं पा रहे हैं।  ग्रामीणों के अनुसार दिन में तो किसी तरह वे अपने घरों से दूर रहते है लेकिन रात समय स्थिति बड़ी भयावह हो गयी है। वहीं आज शनिवार को स्थिति अत्यन्त विकट हो गयी  जब दोपहर बाद से ही पहाडी क्षेत्र से लगातार बोल्डर गिरते रहे। भूस्खलन की जद में फिलहाल 15 आवासीय मकान हैं जहां रहने वाले ग्रामीणों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है।