चमोली: पहाड़ी शैली का होमस्टे 'बाखली' बनकर तैयार

चमोली: पहाड़ी शैली का होमस्टे 'बाखली' बनकर तैयार
बाखली: पहाड़ी शैली का होमस्टे

चमोली (जितेंद्र पंवार)जिलाधिकारी चमोली की पहल पर पहाड़ी शैली से बना पहला सरकारी होम स्टे जिलासु में बनकर तैयार हो गया है । बाखली नाम से बना यह जनपद में पहला सरकारी होम स्टे बना है । जिसके जरिये स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। इसके संचालन की जिम्मेदारी एकीकृत आजीविका परियोजना से जुड़े मां चंडिका स्वायत सहकारी समूह को दी गयी है । यहां पर पर्यटक मंडुवे की रोटी चेंसा , फांणू , छांछ , बद्री घी , स्थानीय दाल , शब्जियां , तिल की चटनी आदि पहाड़ी ब्यजनों का लुप्त उठा सकते है।  इतना ही नही स्थानीय काश्तकार यहां ग्रोथ सेंटर के माध्यम से अपने पहाड़ी उत्पादों को बेचकर आजीविका भी कमा सकते है।