चौरास में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध

चौरास में शराब की दुकान  खोले जाने का  विरोध
चौरास में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध

श्रीनगर गढ़वाल । कीर्तिनगर के चौरास क्षेत्र में प्रस्तावित शराब की दुकान के विरोध में जनप्रतिनिधि भी उतर आए हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इस संदर्भ में प्रशासन को अपनी-अपनी ओर से ज्ञापन देकर शराब की दुकान खोले जाने का विरोध दर्ज किया है। कहा यदि इसके बावजूद प्रशासन ने जबरन दुकान खुलवाई तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। युवा संघर्ष समिति चौरास के संयोजक आयुष मियां ने शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में गत 11 सितंबर को भी एसडीएम कीर्तिनगर को ज्ञापन सौंपा था। मंगलवार को पुन: क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की ओर से दिए गए ज्ञापन की प्रतियों को एसडीएम कार्यालय में पहुंचे मिंया ने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में खुलकर आए हैं। कहा यदि फिर भी यहां पर दुकान खोली जाती है तो इसका घोर विरोध किया जाएगा। जिसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा। ग्राम प्रधान मढ़ी सरिता शाह, क्षेत्र पंचायत सदस्य थापली राजेश्वरी देवी, ग्राम प्रधान थापली यशोदा देवी, ग्राम प्रधान मंगसू दीपिका देवी, ग्राम प्रधान नौर प्रीति गोदियाल, ग्राम प्रधान सांक्रौं रजनी घिल्डियाल ने ज्ञापन में प्रशासन से शराब की दुकान न खोले जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अवतार सिंह, दीपक सजवाण, रोहित बिष्ट, सोनू बहुगुणा, बंटी घिल्डियाल, दीपक कोहली आदि शामिल रहे।