टिहरी : विधायक ने किया 2.5करोड़ की लागत से बनने वाले आईसीयू का शिलान्यास  

टिहरी : विधायक ने किया 2.5करोड़ की लागत से बनने वाले आईसीयू का शिलान्यास  
टिहरी : विधायक ने किया 2.5करोड़ की लागत से बनने वाले आईसीयू का शिलान्यास  

नई टिहरी । क्षेत्रीय विधायक डा धन सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की संस्तुति पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला चिकित्सालय बौराड़ी में 2.5 करोड़ की लागत से बनने वाले 5 बेड के आईसीयू का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आईसीयू बनने से जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती मिलेगी। प्रदेश सरकार मेडिकल कालेजों को स्थापित करने का काम कर रही है। जिससे प्रदेश में डाक्टरों की कमी दूर होने के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे। विधायक नेगी ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश सरकार जनहित में लगातार बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वे टिहरी विधानसभा में चुनावी घोषणाओं के अनुरूप लगातार अपने किये वादों को पूरा करने का काम कर रहे हैं। जिसमें जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना भी है। आईसीयू की मांग लगातार सीएम से की जा रही थी। जिस पर सीएम ने कार्यवाही करते हुये टिहरी को ढाई करोड़ की लागत से आईसीयू देने का काम किया है। इस मौके पर विधायक ने कोरोना काल में बेहतर काम करने वालों को डाक्टरों में डा अमित सैनी व डा जगदीश जोशी को स्वास्थ्य विभाग के सम्मानित किये जाने पर बधाई देते हुये उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में फ्रंट लाईन वारियरों को सम्मान व उत्साहवर्धन जरूरी है। सीएमओ डा सुमन आर्य ने विधायक नेगी को विभाग की प्रगति आख्या से अवगत कराते हुये स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सीएमओ डा सुमन आर्य, सीएमएस डा अमित राय, ब्लाक प्रमुख सुनीता, शिवानी, बेबी असवाल, रवि सेमवाल, विजय कठैत आदि मौजुद रहे।