डिजिटल जमाने में बैलगाड़ी की रफ्तार से चलता है चमोली जिला प्रशासन का शोसल मीडिया !

डिजिटल जमाने में बैलगाड़ी की रफ्तार से चलता है चमोली जिला प्रशासन का शोसल मीडिया !
Chamoli , Chamoli news in hindi, news in hindi, daily chamoli news, latest chamoli news, चमोली न्यूज़, breaking chamoli news, chamoli news headlines, chamoli news headlines in hindi, online hindi news, hindi newspaper, live hindi news, hindi news

देहरादून: शोसल मीडिया में घटना के घटने और और उसके प्रसारित होने में महज कुछ पलों की ही देरी होती है। जनता को प्रशासन की खबरें तेजी से मिलें इसी लिए शायद जिलाधिकारियों समेत तमाम सरकारी विभागों को शोसल मीडिया में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश भी सरकार ने दिए होंगे। खुद भारत सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है, उत्तराखंड के सीएम से लेकर मंत्री गण और जनप्रतिनिधि शोसल मीडिया पर जनता से पूरी सक्रियता से जुड़े हैं मगर चमोली जिला प्रशासन इसमें अपवाद दिखाई दे रहा है। अव्वल तो यहां का शोसल मीडिया नए जिलाधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के तीसरे दिन तक इसकी सूचना प्रसारित नहीं करता। खबर छपती है और शोसल मीडिया पर मुद्दा उठता है तो तीसरे दिन जागता है और तब लोगों को बताता है कि जिले में नए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने चार्ज ले लिया है, हालांकि कब लिया इसकी जानकारी नहीं देता। वहीं ट्विटर पर पर तो खबर लिखे जाने तक भी नहीं जागा है। यह हाल तब है जब इस संबंध में शोसल मीडिया में भाकपा (माले) नेता इंद्रेश मैखुरी उठा चुके हैं। इसके अलावा डंकाराम ने भी खबर प्रकाशित की है।

(फोटो साभार इंद्रेश मैखुरी जी की फेसबुक वॉल से)