यूनीफॉर्न सिविल कोड के सथ ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे सीएम धामी

यूनीफॉर्न सिविल कोड के सथ ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे सीएम धामी

देहरादून: आज ट्विटर पर 3 बजे से खबर लिखे जाने तक #DhamiOnUniformCivilcode ट्रेंड करता रहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल जैसे ही यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने हेतु पांच सदस्य समिति के गठन की घोषणा की तब से लगातार यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा ही पूरे देश मे चलने लगा। न्यूज़ चैनल हो या सोशल मीडिया धामी पूरे देश मे अपने इस निर्णय से छाये रहे।
सोशल मिडिया एक्सपर्ट बताते हैं कि ट्विटर पर आज पूरे देश मे नंबर वन पर #DhamiOnUniformCivilCode ट्रेंड करता रहा। इसमें पूरे देश से सैकड़ो की संख्या में ट्वीट किए गए। उत्तराखंड पूरे देश मे पहला राज्य हैं जिसने यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करने की ओर अपने कदम बढ़ाए है। बड़ी संख्या में इनके समर्थन में पूरे देश  ट्वीट किए गए। ट्विटर पर दिन भर धामी ही छाये रहे।
विधानसभा चुनाव से पहले धामी ने की थी घोषणा।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी कि भारतीय जनता पार्टी अगर सत्ता में आती है तो यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के लिए समिति के गठन करेगी। राजनैतिक विश्लेषकों ने मुख्यमंत्री धामी की इस घोषणा को मास्टर स्टोक भी कहा था। अपने वादे के अनुरूप मुख्यमंत्री ने यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर किये गए वादे को पूरा करने के लिए पांच सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा करते हुए अधिसूचना जारी कर दी।