लच्छीवाला में होगा त्रिवेन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने का समारोह, गडकरी होंगे शामिल

लच्छीवाला में होगा त्रिवेन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने का समारोह, गडकरी होंगे शामिल
लच्छीवाला में होगा त्रिवेन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने का समारोह, गडकरी होंगे शामिल

देहरादून: भाजपा कोर ग्रुप की बैठक के बाद सीएम आवास में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम ने इस बैठक में सरकार के चार साल पूरे होने के कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया। सीएम ने विधायकों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सरकार की पिछले चार साल की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 मार्च को जनता को चार साल के विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी।  इस दिन विधान सभा क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे। विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के लच्छीवाला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा जिसमें केंद्रीय मंत्री  नितिन गकरी भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि  विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु विधायकों की अध्यक्षता में  समिति का गठन किया गया है। विधायक,  विधान सभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकगण राज्य सरकार के कार्यों के साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी वहां उपस्थित जनता को दें।  

अटकलों पर लगा विराम

सीएम त्रिवेन्द्र की इस बैठक के साथ ही उन तमाम अटकलों पर भी विराम लग गया जो आज दिन भर उत्तराखंड की सियासी फिजा का तापमान बढ़ाए रहीं। हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था।