आयोग के जरिए होने वाले प्रमोशन अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर हों: सीएम

आयोग के जरिए होने वाले प्रमोशन अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर हों: सीएम
आयोग के जरिए होने वाले प्रमोशन अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर हों: सीएम

देहरादून; मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने लोक सेवा आयोग के जरिए किए जाने वाले प्रमोशन अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आयोग में निर्धारित डीपीसी की तिथियों में बदलाव न करने को कहा। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश को ये निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी विभागों में पदोन्नति से संबंधित चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार का विलंब न किया जाए।
लोक सेवा आयोग के स्तर पर होने वाली विभागीय चयन समिति की बैठकें निर्धारित समय पर की जाएं। यह जिम्मेदारी विभागाध्यक्षों को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग स्तर पर एक बार चयन संबंधित तिथि तय होने के बाद इसमें किसी भी दशा में परिवर्तन नहीं किया जाए। जिन विभागों के अफसर संबंधित तिथियों पर नहीं पहुंच पाते हैं, सीएम ने उन्हें भी चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कहा कि आयोग स्तर से बार-बार यह शिकायतें की जाती हैं कि प्रमोशन के लिए विभागाध्यक्षों को जो तिथियां भेजी जाती हैं, नामित अफसर उन तिथियों में अपनी व्यस्तता बताते हैं। इस वजह से प्रमोशन में विलंब हो रहा है। इस परंपरा को हर सूरत में खत्म करना होगा।
सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश पर यह आदेश भी कर दिया है। सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व विभागाध्यक्षों को भेजे निर्देश में कहा गया कि लोक सेवा आयोग डीपीसी की जो भी तिथियां जारी करेगा, उनमें भविष्य में बदलाव का आग्रह न किया जाए। लिहाजा इन तिथियों में जाने वाले अफसरों को नामित करने में ढिलाई न बरती जाए।