‘ब्लैक फंगस’ नामक नई बीमारी पर सीएम योगी ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

‘ब्लैक फंगस’ नामक नई बीमारी पर सीएम योगी ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

लखनऊ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच ही ‘ब्लैक फंगस’ नामक नई बीमारी का असर भी देखा जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा  और राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समिति इस संबंध में विमर्श करते हुए बचाव, सावधानियां, लाइन ऑफ ट्रीटमेंट, तैयारियों आदि के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय को विस्तृत रिपोर्ट दें।
रिकवरी दर हर दिन बेहतर
मुख्यमंत्री ने बुधवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए टीम-9 के साथ वर्चुअल बैठक में कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी प्रदेशवासियों के जीवन व जीविका की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में 1,52,725 लोग होम आइसोलेशन में हैं। ऐसे मरीजों और उनके परिजनों को जरूरत के अनुसार मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। यूपी 45 वर्ष से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड सुरक्षा कवर प्रदान करने में पहले स्थान पर है। अब तक 1,11,63,988 लोगों को पहली डोज और 29,35,607 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। निरक्षर, दिव्यांग, निराश्रित या अन्य जरूरतमंदों को टीके के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर पंजीयन की सुविधा दी जाए।
केंद्र को भेजेंगे प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम केयर्स से प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने केंद्र सरकार को प्लांट लगाने का प्रस्ताव तत्काल भेजने के निर्देश दिए। पीएम केयर्स से 161 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे। एक सप्ताह पूर्व तक मेडिकल कॉलेजों में 300-350 मीट्रिक टन की मांग हो रही थी ऑक्सीजन ऑडिट से यह 250-300 मीट्रिक टन तक हो गई है। किसी भी मृतक की अंत्येष्टि के लिए जल प्रवाह की प्रक्रिया पर्यावरण के अनुकूल नहीं है। इस संबंध में धर्मगुरुओं से संवाद किया जाए, लोगों को जागरूक किया जाए।