मजदूरों के ल‍िए सरकार पूरी व्यवस्था करेगी, उनके बच्चों का खर्च भी उठाएगी : सीएम योगी

मजदूरों के ल‍िए सरकार पूरी व्यवस्था करेगी, उनके बच्चों का खर्च भी उठाएगी : सीएम योगी
मजदूरों के ल‍िए सरकार पूरी व्यवस्था करेगी, उनके बच्चों का खर्च भी उठाएगी : सीएम योगी

मुरादाबाद:श्रम विभाग की ओर से कन्या विवाह योजना के तहत सोमवार को बुद्धि विहार में 2754 जोड़ों का विवाह कराया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत दांपत्य सूत्र में बंध रहे वर वधू को बधाई और शुभकामनाओं के साथ की।उन्होंने कहा कि इससे भव्य विवाह का आयोजन नहीं हो सकता। यही सामूहिकता की शक्ति है कि आपके विवाह में मुख्यमंत्री, श्रम विभाग, पंचायत राज मंत्री सहित सांसद, विधायक सहित जन प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। आप अपने कार्यक्रम में किसी विधायक या सांसद को आमंत्रित कर तो सकते हैं, पर उनका पहुंचना संभव नहीं है। पर हमारी सरकार श्रमिकों के श्रम को सम्मान दे रही है। हम सभी की यहां मौजूदगी उनके कार्य को मान्यता प्रदान करना यह बताता है कि वे राष्ट्र के निर्माता हैंं। श्रमिकों के योगदान अनमोल हैंं। वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करते हैं। सभी के लिए ऊंचे ऊंचे भवन तैयार किए हैं, पर अपने लिए कुछ भी नहीं कर पाते। अब उनके लिए सरकार कार्य करेगी। उनके बच्चे खानाबदोश जीवन न जीएं इसके लिए हर मंडल मुख्यालय पर अटल आवासीय विद्यालय बनाने जा रहे हैं। जिसमें श्रमिकों के बच्चे निश्शुल्क पढ़ेंगे, रहेंगे और अन्य सुविधाओं का लाभ उठाएंगे। श्रमिक चाहे कहीं कार्य करें, पर उनके बच्चे एक ही स्थान पर रहकर पढ़ाई करेंगे और आगे बढेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड काल में जब लॉकडाउन घोषित किया गया तो श्रमिकों के सामने रोजगार के साथ ही खाने का संकट खड़ा हो गया तो सरकार ने उनका पेट भरने के साथ ही एक एक हजार रुपये की मदद की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपके जीवन की रक्षा के लिए सही समय पर सही निर्णय लिए, जिसका परिणाम है कि हम सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं और दुनिया कोविड से त्रस्त है। अमेरिका और यूरोप के विकसित देश तबाह हो गए। हमारे प्रदेश में आयोजन हो रहे हैं। यह सब प्रधानमंत्री के सही समय पर लिए गए सही निर्णय का परिणाम है। दुनिया जब कोविड से लड़ रही है, तब हमारे यहां टीकाकरण अभियान चल रहा है। हमारे वैज्ञानिकों ने दो-दो वैक्सीन तैयार कर ली हैं। दुनिया इस सफलता के बाद हमारी ओर देख रही है। यह सामूहिकता की शक्ति है। हमारे सरकार के एजेंडे में किसान हैं, श्रमिक हैं, बेटियां हैं, नौनिहाल हैं और उनका उज्ज्वल भविष्य है।