उत्तराखंड:कर्फ्यू के दौरान छात्रों को पढ़ाते मिला कोचिंग इंस्टीट्यूट का टीचर गिरफ्तार  

उत्तराखंड:कर्फ्यू के दौरान छात्रों को पढ़ाते मिला कोचिंग इंस्टीट्यूट का टीचर गिरफ्तार  
सांकेतिक तस्वीर

ऋषिकेश। कोविड कर्फ्यू के दौरान कोचिंग इंस्टीट्यूट में छात्रों को पढ़ाना एक टीचर को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आपदा प्रबंधन अधिनियम समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार को कोविड कफ्र्यू के दौरान चेकिंग पर थे। इसी बीच श्यामपुर चौकी क्षेत्र में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट खुला मिला। इसमें 25 से 30 छात्र मौजूद थे। पुलिस ने कोचिंग संस्थान के टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल रितेश साह ने बताया कि आशीष कुमार पुत्र स्व. राम लखन निवासी बंदरामऊ, राही थाना मिल एरिया, जिला बरेली, यूपी पर आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।